पर्वतारोहन के शौकीनों के लिये दून में बनेगा अनूठा बेस कैंप, नुंग्शी और ताशी करेंगी आयोजन

0
887

एवरेस्ट विजेता जुड़वां बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक अपने फाउंडेशन के माध्यम से एडवेंचर और कुछ अलग करने की चाह रखने वालों को जोड़ने के लिए बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया का आयोजन करने जा रही है। देहरादून के पुरकुल में 25 से 28 अक्टूबर तक फेस्टिवल का आयोजन होगा।

बुधवार को एवरेस्ट विजेता इन बहनों के पिता कर्नल वीएस मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि “बेस कैंप फेस्टिवल में देशभर के एडवेंचर प्रेमी जुटेंगे। फेस्टिवल में आउटडोर एक्टिविटी, गेस्ट लेक्चर, पार्क रन्स, फोटोग्राफी एग्जिबिशन, कैंपिंग आदि होंगे। फेस्टविल में पर्वतारोहण, माउंटेन बाइकिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि से जुड़े लोग जुटेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इसके साथ ही फेस्टिवल के दौरान लीडरशिप स्कूल की शुरुआत भी की जाएगी।”

इस फेस्टिवल की खासियत के बारे में उन्होने बताया कि अन्य सरकारी माउंटेनियरिंग और एडवेंचर संस्थाएं सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। जबकि, आउटडोर लर्निंग स्कूल का असल मकसद बाहरी ज्ञान के साथ ही संपूर्ण विकास को महत्व देना है। बताया कि फाउंडेशन ने देहरादून के तीन गांवों भीतरली, कांड्रियना और तेलियानीगढ़ को गोद लेकर माउंटेन वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का निर्माण किया है। नुंग्शी और ताशी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण विषय हमारे दिल के बेहद करीब है।

आउटडोर लर्निंग स्कूल के माध्यम से हम उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाएंगे ताकि वे समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि जब महिला सशक्त होगी तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए अभी तक देशभर से 150 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।