यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

0
668

विकासनगर। सरकार 18 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए सभी इंतजाम पुख्ता करने के दावे सरकार भले कर रही हो, लेकिन पछवादून जौनसार बावर से होकर गुजरने वाले यात्रा मार्ग पर सरकार के दावों की पोल खुल जाती है। यात्रा शुरु होने में मात्र चार दिन शेष हैं लेकिन अभी तक यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाएं भी विकासित नहीं की गई हैं और न ही मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से चार धाम यात्रा मार्ग का कुछ हिस्सा पछवादून व जौनसार बावर परगने से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर अभी तक यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश की सीमा से शुरु होने वाले मार्ग पर धर्मावाला, हरबर्टपुर, विकासनगर, अंबाड़ी, बाड़वाला कस्बे पछवादून में पड़ते हैं, जबकि कालसी, जुड्डो, लोहारी का हिस्सा जौनसार बावर परगने में पड़ता है। पछवादून व जौनसार-बावर वाले हिस्से में यात्रियों की सुविधा के लिए कहीं भी शौचालय नहीं है, जबकि पूरे मार्ग पर प्याऊ भी नहीं लगाए हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को मुसीबत झेलनी तय है। जबकि मार्ग में विकासनगर व हरबर्टपुर निकाय क्षेत्र पड़ते हैं, लेकिन दोनो की निकायों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शौचालय सहित पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि, हरबर्टपुर निकाय के पास दो मोबाइल शौचालय हैं, लेकिन निकाय प्रशासन ने उन्हें ताला लटका कर आबादी से दूर रखा हुआ है। प्याऊ नहीं होने के चलते यात्रियों को मजबूरी में बोतल बंद पानी पीना पड़ता है। इतना ही नहीं कालसी से जुड्डो तक मार्ग दैवीय आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं की गई है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव व मार्ग की खस्ताहालत होने के चलते अधिकांश यात्री चार धाम यात्रा के लिए इस मार्ग पर गुजरने से परहेज करते हैं, जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों के साथ ही यात्रा के दौरान छोटा व्यवसाय करके रोजगार करने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उधर, नगर पालिका परिषद विकासनगर के अध्यक्ष हरफूल महावर व हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीना शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास निकाय प्रशासन कर रहा है और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।