विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में बीसीसीआई ने लांच की जर्सी

0
713

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में भारतीय टीम की जर्सी जारी की है। जर्सी पर विंग कमांडर अभिनंदन और नंबर 1 लिखा है।

बीसीसीआई ने जर्सी वाली तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की। उसने लिखा, ‘वेलकम होम अभिनंदन। आप आकाश में राज करते हैं और आप हमारे दिलों पर राज करते हैं। आपका साहस और गौरव टीम इंडिया की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।’ इस तरह से अभिनंदन को सम्मान देने पर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की सराहना हो रही है। उससे इस जर्सी को अभिनंदन को सौंपने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में बीसीसीआई ने भारतीय टीम की नई जर्सी लांच की। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ भी मौजूद थे। जर्सी में अंदर की ओर भारत के तीनों विश्व कप जीतने की तारीख भी लिखी हुई है।