बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को किए गए भुगतान की सूची जारी की

0
707

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को किए गए भुगतान की सूची जारी कर दी है। इस भुगतान में केन्द्रीय अनुबंध के तहत मिलने वाली राशि के अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की पुरस्कार राशि भी शामिल है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को 18-07-2018 से 17-10-2018 की तीन महीने की अवधि के बीच उनकी सेवाओं के लिए 2.5 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कप्तान विराट कोहली को बोर्ड द्वारा दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतन से मिली इनामी राशि को मिलाकर कुल 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से मिली इनामी राशि में से टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को 29 लाख रुपये मिले हैं।

कोहली के अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या को 1.1 करोड़ रुपये, चेतेश्वर पुजारा को 2.8 करोड़ रुपये, इशांत शर्मा को 1.3 करोड़, जसप्रीत बुमराह को 1.7 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 25 लाख रुपये, पार्थिव पटेल को 43 लाख रुपये, दिनेश कार्तिक को 1.3 करोड़, भुवनेश्वर कुमार को 3.7 करोड़, रविचंद्रन अश्विन को 2.7 करोड़, रोहित शर्मा को 1.4 करोड़, युजवेंद्र चहल को 1.38 करोड़, रिद्धिमान साहा को 44 लाख रुपये, शिखर धवन को 2.80 करोड़ रुपये दिए गए हैं।