पौड़ी में महिलाओं पर भालू ने किया हमला

0
612
ऋषिकेश,  पौड़ी जिले के सबदरखाल के जंगलों में लकड़ी बीनने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। घायलावस्था में इन्हें  हेलीकॉप्टर से एय़रलिफ्ट कर उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह सबदरखाल के कोटा गांव निवासी मीना देवी अपनी सहेली दुर्गा देवी व सुमी देवी के साथ सुबह जंगल में लकड़ियां बीनने गई गई थी। जंगल में बैठे भालू ने मीना देवी व दुर्गा देवी पर हमला कर दिया जिसके बाद सुमी देवी ने गांव में जाकर इस घटना की सूचना गांव वालों को दी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से शाम 5 बजे ऋषिकेश एम्स भिजवाया। यहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी होने पर ऋषिकेश की तहसीलदार रेखा आर्य, पटवारी सतीश जोशी तथा एम्स की टीम ने आईडीपीएल स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचकर वहां से घायलों को एम्स में भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।