युवाओं ने बचाई भालू के बच्चें की जान, वन विभाग को सौंपा

0
1583

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के तपोवन में गुरुवार को एक भालू का शावक अपने परिवार से बिछड़कर गांव की ओर आ धमका जिसे स्थानीय युवकों ने सकुशल पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया है।
क्षेत्र के स्थानीय युवा ओम प्रकाश डोभाल व फौज में सिपाही नवीन फरस्वाण ने बताया कि गुरुवार को एक भालू का शावक अपने परिवार से बिछड़कर गांव में आ धमका। उसके पीछे कुत्ते भागने लगे और उस पर झपट्टा मारने का प्रयास कर रहे थे। वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था। दोनों युवाओं ने गांव में पहुंच कर उस शावक को किसी तरह से अपने कब्जे में किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे अपने कब्जे में लिया।