कुंबले के कोच पद छोड़ने पर बेदी ने जताया खेद

0
703

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली से मतभेदों के बाद अनिल कुंबले के मुख्य कोच के पद से हटने को खेदजनक बताया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है।

पूर्व कप्तान ने कहा कि ऐसी स्थिति पैदा होने से पहले ही मामले को संभालना बोर्ड का काम है, मगर उसने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, जिसके कारण कोच को अपना पद छोड़ना पड़ा। बेदी ने कहा कि खेल के दौरान अक्सर गलतफहमियां हो जाती हैं, ऐसे में बोर्ड को मध्यस्थता का रास्ता अपना चाहिए था। मगर बोर्ड सिर्फ तमाशा देखता रहा।
बेदी ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी अयोग्य हैं, जिसके कारण यह सब हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कुंबले के प्रति खेद है। अगर कुंबले के साथ इतने अच्छे परिणाम देने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है, तो उनका स्थान लेने वाले के साथ क्या हो सकता है यह स्वत: अनुमान लगाया जा सकता है।