भाग्यश्री के बेटे की फिल्म 21 मार्च को

0
1218

मुंबई,  वक्त वक्त पर सिनेमाई परिवारों के बच्चों की फिल्मी दुनिया में एंट्री होती रहती है। इसी क्रम में अब सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया की सुमन, यानी भाग्यश्री का बेटा भी फिल्मी परदे पर आ रहा है। भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दासानी की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता आगामी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिमन्यु के साथ हीरोइन के तौर पर टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान को देखा जाएगा। राधिका मदान को इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में देखा गया था।

रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी में बनी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कार जीत चुकी है। काफी लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। साउथ के निर्देशक वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सहायक भूमिकाओं में गुलशन दहैया, महेश मांजरेकर, जिमित त्रिवेदी ने काम किया है।