सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर फिल्म बनाएंगे भंसाली

0
522

मुंबई, जिस दिन पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ था, उसी दिन से बालीवुड के फिल्मकारों ने एक नई कहानी की तैयारियां शुरु कर दी थीं।

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक तथा विंग कमांडर अभिनंदन के पाक में पकड़े जाने के बाद हुए घटनाक्रम के बाद बालीवुड के फिल्मकारों में इस पूरे मामले पर फिल्मों की योजनाएं बनाने में होड़ सी लग गई।

फिलहाल इस मामले में संजय लीला भंसाली सबसे आगे बताए जाते हैं। खबर मिली है कि संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन कंपनी, टी सीरिज के साथ मिलकर इस मामले पर फिल्म बनाएगी और इसका निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे, जिनके द्वारा निर्देशित फिल्म केदारनाथ पिछले साल रिलीज हुई थी। अभिषेक कपूर खुद इसके लिए पटकथा लिख रहे हैं। अभिषेक पहली बार किसी फिल्म में भंसाली के साथ जुड़ने जा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि फिल्म की योजना पर काम शुरु हो गया है और इसी माह फिल्म का टाइटल तय करके इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले एक महीने में अभिषेक पटकथा का खाका तैयार कर लेंगे और इसके बाद ही फिल्म की कास्टिंग का काम शुरु होगा। सूत्रों का कहना है कि इसमें पुलवामा हमले से लेकर विंग कमांडर अभिनंदन के पाक के कब्जे से सकुशल भारत वापसी के घटनाक्रम को रखा जाएगा।

अभिनंदन का रोल निभाने के लिए किसी बड़े स्टार का चयन पटकथा का पहला खाका तैयार करने के बाद होगा। इस रोल के लिए अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और विकी कौशल तक के नामों की चर्चा भी शुरु हो गई है। उरी में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था और विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। भंसाली की फिल्म की योजना को सर्जिकल स्ट्राइक 2 कहा जा रहा है। भंसाली की पिछली फिल्म पद्मावत काफी लंबे समय तक विवादों में फंसी रही थी।