25 जनवरी को रिलीज होगी भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत ’

0
704

नई दिल्ली, पद्मावती से बदलकर पद्मावत बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा यूए सर्टिफिकेट मिल गया है और यह अब 25 जनवरी को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार की फिल्म पेडमैन भी इसी दौरान रिलीज हो रही है| गणतंत्र दिवस के दौरान दो बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस में टक्कर होगी। खबरों के मुताबिक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सशर्त सर्टीफिकेट मिल गया है और फिल्म निर्माताओं ने इसे इस महीने की 25 तारीख को रिलीज करने का फैसला लिया है।

फिल्म प्रदर्शित करने वालों को वायकॉम-18 की ओर से अनुमति मिल गई है। करीब 200 करोड़ में बनी फिल्म पद्मावत को 26 जनवरी को रिलीज करने से छुट्टियों को लाभ मिलेगा। पहले यह फिल्म ‘पद्मावती’ के नाम से 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना समेत कई राजनीतिक हलकों से उठे विरोध के बाद इस फिल्म की रिलीज टल गई थी।

यह भी खबर है कि पद्मावत की रिलीज के चलते कुछ फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की रिलीज तारीख बदलकर 9 फरवरी 2018 कर दी गई है।