हरिद्वार, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों के संगम तट पर एलटी लाइंस और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए बीएचईएल द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। बीएचईएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय सिन्हा एवं यूपीसीएल के अधिशाषी अभियंता मनोज सती ने यह जानकारी दी।
संजय सिन्हा ने कहा कि, “बीएचईएल हमेशा से ही सामाजिक उत्थान के लिये कार्य करता आ रहा है तथा भविष्य में भी करता रहेगा। बीएचईएल अपने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत अनेक प्रकार की उपयोगी परियोजनाओं पर काम कर रहा है, मनोज सती ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए सहयोग के लिए बीएचईएल का आभार व्याक्त किया।”
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई, इस योजना का कार्यान्वन यूपीसीएल तथा वित्त पोषण बीएचईएल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) जेबी सिंह तथा उप अभियंता (सीएसआर) सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।