पीएम कार्यक्रम का भूमि पूजन

0
585

14 फरवरी को किच्छा बाईपास पर एफसीआई गोदाम के पास मोदी नाम से मशहूर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है इससे पहले आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मैदान में पहुंचकर भूमि का पूजन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार इस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही सहकारिता विभाग की ओर से करोड़ों रुपए की योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंच रहे हैं जहां पर वो एफसीआई गोदाम के पास बने मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए 10 फरवरी से मैदान में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रूद्रपुर मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने मैदान का निरीक्षण करते हुए भूमि का पूजन किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत, मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला डीआईजी अजय रौतेला सहित बीजेपी के जिले के पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की पीएम मोदी की यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी जिसमे दूर-दूर से प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोग रुद्रपुर पहुंचेंगे। कहा 2014 में लोकसभा चुनाव में जिस तरह का माहौल था 2019 में भी उसे बेहतर माहौल दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार सत्ता हासिल करेगी।वहीं उन्होंने रुड़की में हुए कच्ची शराब के मामले पर बोलते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन पुलिस महकमे और आबकारी विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है।

मुख्यमंत्री ने नजूल पर बोलते हुए कहा कि जो वादा बीजेपी की सरकार ने सूबे की जनता से किया था जिसको लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेशों पर रोक लगा दी है अब किसी भी गरीब के आसनों को उजाड़ा नहीं जाएगा। जल्द ही नजूल पर बैठे लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा यही नहीं नजूल नीति लाने की आवश्यकता पड़ी तो सरकार नजूल नीति बनाएगी और नजूल पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देगी।