‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री, विशेष भूमिका में आयेंगी नजर

0
772
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी। इस फिल्म में भूमि की विशेष भूमिका होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर दी। नाहटा ने ट्वीट किया -‘भूमि पेडनेकर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक विशेष भूमिक के जरिए वापसी कर रही हैं। वे एक दिलचस्प भूमिका में होंगी। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गगरू अहम भूमिका में है। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होंगी!’
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को आनंद एल रॉय और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म के निर्देशक हितेश केवल्या हैं। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ इसी साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर इससे पहले फिल्म ‘दम लगा के हईशा’,’शुभ मंगल सावधान’ और ‘बाला’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के अलावा आयुष्मान अमिताभ बच्चन के साथ  फिल्म गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे, वहीं भूमि इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड श‍िप’ में नजर आयेंगी।