भुवन बाम का लाइव परफॉमेंस 24 को दून में

0
1071

देहरादून। भुवन बाम ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और गायिकी से मौजूदा दौर की युवा पीढ़ी को हमेशा ही रोमांचित किया है। उनके द्वारा देहरादून में ‘याहावी आइकन्स-भुवन बाम इंडिया टुअर‘ का आयोजन किया जा रहा है।

वह 24 सितंबर 2017 को होटल सैफरोन लीफ देहरादून में लाइव परफॉर्म करेंगे। भुवन बाम दर्शकों को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हास्य एवं मनोरंजन के सफर पर ले जाने का वादा करते हैं। ‘याहावी आइकन्स-भुवन बाम इंडिया टुअर‘ आपके पसंदीदा आइकन की लाइफ कॉमेडी और म्यूजिक का भरपूर संयोजन है। यह निश्चित रूप से आपको रोमांचित करेगा।
पुणे से शुरू हुए इस मल्टी-सिटी टुअर का समापन नवंबर में कोलकाता में होगा। इस दौरान यह टुअर देहरादून, जयपुर, भोपाल, रायपुर, नागपुर, कानपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और दिल्ली की यात्रा करेगा।