हल्द्वानी जेल से फरार होने की कोशिश में थे तीन कैदी, पुलिस ने पकड़ा

0
512
जेल

कुमाऊं की सबसे बड़ी जेल हल्द्वानी में आज सुबह एक बड़ी घटना हुई। हल्द्वानी जेल से 3 बंदी भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें वह असफल रहे।

तीनों बंदी जेल की दीवार को कूदकर भागने के प्रयास में थे। 3 बंदियों में से 2 बंदी जेल की दीवार को कूदने में नाकाम साबित हुए तो वही एक बंदी जेल की दीवार कूदकर भाग ही रहा था कि ड्यूटी पर मौजूद संत्री की नजर उस बंदी पर पड़ गई और उसने अपनी बंदूक बंदी के ऊपर तान दी। संत्री की बंदूक अपनी ओर तनी देखकर वह बंदी डर गया और वह वहीं खड़ा हो गया। इसके बाद उसे पकड़कर दोबारा जेल में डाल दिया गया। भागने वाले बंदियों में बहेड़ी यूपी, उधम सिंह नगर, और मध्य प्रदेश के शामिल थे।

बंदियों के फरार होने की कोशिश की सूचना पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल के स्टाफ ने जेल का अलार्म भी बजाया, जिससे जेल में अफरा-तफरी मच गई। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बंदियों को तत्परता से बंदी पकड़ने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। जिन जगहों पर फेंसिंग तार नही लगे हैं, उन पर जल्दी ही तार लगाने का काम किया जाएगा।