फॉलोअर्स पर मेहरबान हुए बिग बी

0
743
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली, ट्विटर से गिले-शिकवे के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस माइक्रो ब्लॉग साइट पर और सक्रिय हो गए हैं। फॉलोअर्स के लिहाज से शीर्ष श्रेणी वाले अमिताभ अब स्वयं अपने प्रशंसकों का फॉलोअर बनने के लिए उत्सुक हैं।

अमिताभ ने ट्विटर पर फॉलोअर्स को लेकर हुए विवाद पर एक कविता पोस्ट की है जो इस प्रकार हैं-
‘जी हां हुजूर, मैं बहुतों को फॉलो करता हूं,
ये काम मैं अपने मन से स्वयं करता हूं,
जमाना कहता है किसी ने हैक कर दिया आपका एकाउंट
कहते हैं इससे मिल रहा औरों को डिस्काउंट
दूसरों को फॉलो करना गुनाह है गर
लाख गुनाह और करुंगा यहीं पर।’

बिग बी की इस कविता के बाद अमिताभ के चहेतों की फरमाइशों का तांता लग गया, सर मुझे भी फॉलो कर लीजिए।