बिग बी को आलिया, दीपिका और विकी कौशल जैसे सितारों से डर

0
819

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि आज के दौर के सभी कलाकार बेहतरीन एक्टर हैं और काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें हमें प्रोत्साहित करना चाहिए। अमिताभ ने कहा कि मैं किस्मतवाला हूं कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है। मैं जब इन लोगों को सेट पर देखता हूं तो डर जाता हूं कि ये लोग मुझे खा जाएंगे। जिस तरह से ये लोग काम कर रहे हैं, वह गजब है। ‘केबीसी 10’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिग बी ने कहा कि नए स्टार्स में अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार उन्हें हर दिन अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये लोग जिस तरह से तैयारी और फोकस के साथ काम कर रहे हैं, वह कमाल है और वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें अब भी इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इनके अलावा अमिताभ ने विकी कौशल और कार्तिक आर्यन की भी जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे जब काम अच्छा लगता है तो मैं अपनी तरफ से सबको चिट्ठी भेज देता हूं। मुझे अच्छा लगता है कि इन लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अमिताभ कहते हैं कि इन लोगों की एनर्जी प्रभावित करती है। अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया और मुंबई में पूरी हुई है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्म में से एक है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ का है।