मानकों के पायदान पर फेल हुए बिग बाजार के खाद्य तेल, मुकदमा दर्ज

0
643

बिग बाजार के खाद्य तेल खाद्य सुरक्षा विभाग के गुणवत्ता मानकों में खरे नहीं उतर सके है। लैब ने इनकी क्वालिटी को खराब बताया है। रिपोर्ट आने के बाद एडीएम कोर्ट में बिग बाजार प्रबंधन के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज हो गया है।

तकरीबन छह माह पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के अलग अगल डिपार्टमेंटल स्टोर से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये थे। इन खाद्य पदार्थों की क्वालिटी जांचने के लिये सभी को लैब में भेज गया था। लैब में राजपुर रोड स्थित बिग बाजार से लिये गये खाद्य तेल की क्वालिटी बेहद खराब पाई गई।
खाद्य विभाग के जिला अभिहित अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद संबंधित प्रतिष्ठन को नोटिस भेजा गया था। उसके बाद एडीएम कोर्ट में एफसीआई की स्वीकृति के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया, खाद्य सुरक्षा की टीम शहर के हर कौने से दूध और खाद्य पदार्थ के सैंपल आजकल भर रही है। मिलावटीखोरी के खिलाफ व्यापक अभियान विभाग छेड़ चुका है।