इस बिग बजट बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिये हो रहा है दून तैयार

0
816

पिछले कुछ समय में  उत्तराखंड की वादियों ने मुंबई के फिल्म निर्माताओं को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है। इसी सिलसिले में निर्देशक पुनीत मल्होत्रा अप्रेल में अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 की शूटिंग देहरादून व मसूरी में करने जा रहे हैं। 8-9 अप्रेल के आस पास करीब 300 लोगों का क्रू देहरादून पहुंचेगा और फिर अगले एक महीने देहरादून और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग की जायेगी।

गौरतलब है कि 2012 में स्टूडेंट ऑफ द इयर सिरीज़ की पहली फिल्म की शूटिंग भी देहरादून के एफआरआई और कसीगा स्कूल में की गई थी। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक करण जौहर ने निर्देशित किया था और इस फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

इस फिल्म के दूसरे भाग में टाइगर श्रॉफ के साथ चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। इनके साथ-साथ टीवी कलाकार तारा तुतारिया भी बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगी।

फिल्म की शूटिंग के लिये एफआरआई के साथ-साथ मसूरी के रास्ते में पड़ने वाले भट्टा गाँव, चार दुकान आदि में शूटिंग की जायेगी।