रुद्रप्रयाग पुलिस की बड़ी सफलता, हैली प्रकरण में एक और गिरफ्तार

0
1070

(रुद्रप्रयाग) बीते कई दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से हैली संचालकों एवं उनके एजेंटों द्वारा टिकट ब्लैक किये जाने की शिकायते आ रहीं थी।इस के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रह्लाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में विशेष जाॅच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी।शिकायत में कहा गया था कि 15 मई को यूटेयर हेलीपैड फाटा में टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक विजय सिंह राणा व उसके एजेंट प्रतापा वैंकटा सुब्रह्मण्यम वारा प्रसाद जो विशाखापट्टनम से यादव ट्रेवल्स के एजेंट हैं उन्होंने केदारनाथ यात्रा पर आए 33 यात्रियों के समूह को फाटा से  केदारनाथ जाने के लिए पहले 2 लाख 30 हजार के बाद और 80 हजार देने की मांग की। इस प्रकरण के पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी व चौकी प्रभारी फाटा को निर्देशित किया गया।

इस घटना के बाद हेलीपैड इंचार्ज की तहरीर पर संलिप्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी फाटा में केस दर्ज कर किया गया था। उसके बाद एक अभियुक्त प्रतापा वैंकटा सुब्रह्मण्यम वारा प्रसाद को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अधिक रूपये में हैली टिकट के नाम पर की गई धोखाधड़ी से सम्बन्धित 50 हजार रुपये बरामद किये गये थे। प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपी एस0बी0 टूर एण्ड ट्रैवल्स के मालिक विजय सिंह राणा जिसके द्वारा यात्रियों से पैसे लेकर धोखाधड़ी की जाती थी, जो कि घटना के समय से फरार चल रहा था,उसको पकड़ने के लिए जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस आरोपी के पकड़े जाने के साथ ही हैली कांड में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।