क्या सलमान का ‘बिग बॉस 13’ मेकओवर के लिए है तैयार?

0
561

मुंबई, ‘बिग बॉस 13’ को शुरू होने में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन ऐसा सुनने को मिल रहा है कि इसमें कुछ बदलाव दर्शकों को देखने को मिल सकता है।

सुपरस्टार सलमान खान कथित तौर पर शो के मेजबान के तौर पर फिर से लौटेंगे। कलर्स टीवी के इस शो में प्रतिभागियों को कई कैमरों की निगरानी में 100 दिन बिताने होंगे। हालांकि कार्यक्रम से संबंधित एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि एक ‘मिश्रण’ की उम्मीद फिर से की जा सकती है।

संभावित प्रतियोगियों के नामों के बीच पीडब्ल्यूडी रीना द्विवेदी का भी नाम लिया जा रहा है जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। वह पहले ही कह चुकी हैं कि अगर उन्हें निमंत्रण मिला तो वह ‘बिग बॉस’ अगले सीजन में भाग लेना पसंद करेंगी।

इस बीच, ‘बिग बॉस’ हाउस के लोकेशन को इस बार लोनावला से मुंबई में बदल दिया जाएगा। इसकी शूटिंग फिल्म सिटी, गोरेगांव में होगी।

इस लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम के मराठी संस्करण की शूटिंग भी फिल्म सिटी में चल रही है। इसकी मेजबानी महेश मांजरेकर कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 26 मई को होगा।