चंडीगढ़, बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू से पूछताछ करने व उन्हें सम्मन देने के लिए चार दिन से उनके घर के बाहर बैठी बिहार पुलिस ने मंगलवार की शाम नोटिस चस्पा दिया। बिहार पुलिस शुक्रवार से अमृतसर में है लेकिन नवजोत सिद्धू का कोई पता नही है।
मामला चुनाव आचार सहिंता के उलंघन का
चार दिन घर के आगे बैठे रहे पुलिस कर्मी, नही मिले गुरु
वर्ष 2019 में हुये लोकसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिद्धू चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए थे। जहां उनपर भडक़ाऊ भाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने का आरोप है। भडक़ाऊ शब्दों का प्रयोग कर भावनाएं भडक़ाने को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर अप्रैल में बिहार के कटिहार जिले के बारसोई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। बिहार पुलिस की एक टीम इंस्पेक्टर जनार्धन राम के नेतृत्व में अमृतसर आई थी। पुलिस कर्मी सारा दिन सिद्धू के घर के बाहर बैठे रहे लेकिन किसी ने भी नोटिस नही लिया। जिसके चलते मंगलवार की शाम बिहार पुलिस ने नवजोत सिद्धू की अमृतसर रिहाइश के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। इंस्पेक्टर जनार्धन के अनुसार नोटिस नही लिए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस संबध में बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वहां से निर्देश मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। उधर अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने आज फिर से इस कार्रवाई के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नही है।