सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

0
562

रुद्रपुर के किच्छा रोड पर देर रात राधा स्वामी सत्संग के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने एनएच एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि ट्रांजिट कैम्प के आजाद नगर निवासी हरिशंकर विश्वकर्मा कल देर रात अपने दोस्त की शादी समारोह में शिरकत करने जा रहा था जैसे ही वो राधा स्वमी सत्संग के पास पहुचा ही था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने एनएच 74 की एंबुलेंस मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहा पर डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।