दो बाइक-स्कूटी चोर गिरफ्तार, 12 गाड़ियाँ बरामद

0
1296

देहरादून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए वाहन चोरी की घटनाओँ का खुलासा किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 12 वाहन बरामद किये है. जिसमें बाइक औऱ स्कूटी शामिल है. आरोपी शाहनवाज ने देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक और स्कूटी चुराकर यूपी के अलग अलग जिलों में बेच दिया करते था तो अगर आप मार्केट जाते हैं और अपनी बाइक या कार खड़ी करके बेफिक्र हो जाते हैं तो आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. क्योकि आपके वाहनों पर इन दिनों वाहन चोरों की नजर है. यही वजह है कि आपको अपने वाहन की खुद सुरक्षा करनी होगी.

.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दी है. एसपी देहात तृप्ती भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शाहनवाज ने बताया है कि वो अपने साथी के साथ मिल कर वाहन चोरी की घटनाओँ के अंजाम देते हैं औऱ चोरी के वाहनों को यूपी में ले जाकर सस्ते दामों में बेच दिया करते हैं। उनके पास मास्टर चाबी है, जिसके जरिए वो वाहनों को खोल कर चोरी करते हैं. इतना ही नही बताया ये भी है कि बाइक का लॉक भी आसानी से तोड़ देते हैं.

सस्ते दामों में चोरी की बाइक गांव और देहात के इलाकों में धड़ल्ले से चलाई जाती है, क्योकि देहात औऱ ग्रामीण इलाकों में पुलिस की चैकिंग कम होने की वजह से पुलिस की नजर नही पड़ती.