सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

0
605
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

देहरादून, थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित कुकरेजा हॉस्टल के पास सोमवार देर रात एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले​ लिया है।

मृतक की पहचान राजपाल राणा (28) निवासी ग्राम कुनेन, पोस्ट खरोड़ा, चकराता देहरादून के रूप में हुई। सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो लोगों ने बताया देहरादून की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर बस में सवार व्यक्तियों ने घायल युवक को बस से ही नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे 108 के माध्यम से दून अस्पताल के लाया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बरोटीवाला में प्राइवेट जॉब करता था। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।