बाईकर्स कांवड़ियों ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ाई

0
429
कांवड़ियों
FILE/REPRESENTATIVE

ऋषिकेश, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कांवड़ियों की बाईकों के शोरगुल ने ध्वनि प्रदूषण बढ़ा दिया है। जिससे शहरवासियों की शांति पूरी तरह भंग हो रही है। बाइक सवार कांविड़यो का रेला ऋषिकेश पहुंचना शुरू हो गया था। बाईकर्स इतनी बड़ी संख्या में आ रहे हैंं, कि मेला ड्यूटी पर पुलिस को उनको कंट्रोल करने में काफी दिक्कत आ रही है। बाईकर्स कांवड़िए हाईवे से लेकर शहर की गलियों के भीतर तक पहुंच गए। बैराज मार्ग सहित हरिद्वार रोड़, लक्ष्मण झूला मार्ग पर दिनभर जबरदस्त स्पीड के साथ सैलेंसरो के शोर के साथ में सड़क पर दोड़ते रहे है। 

अधिकांश बाइकों में साइलेंसर न होने के कारण शहर में बाइक का शोर गूंजता रहा जिससे नागरिकों को शोर के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बड़ गया। वहीं नेशनल हाईवे सहित प्रशासन द्वारा बनाई गई, आईडीपीएल मुनी की रेती, भद्रकाली की पार्किंग पूरी तरह दोपहिया वाहनों से भर गए।
शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी कावंड़ियों के दोपहिया वाहन की आवाजाही दिनभर जारी रही। दोपहिया वाहनों के दबाव को कम करने में पुलिस कर्मियों के पसीना बहाना पड़ रहा है। शुक्रवार को तीर्थ नगरी पूरी तरह से भगवान शिव के रंग में रंग गई। हर ओर बम-बम भोले के जयकारे गूंजायेमान। इन सबके बीच आज रिकार्डतोड़ रूप से कावंड़िये अपनी बाइकों से भी शिवधाम जाने के लिए यहां से दिनभर कूच करते रहे। बाइकों के शोर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।