तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली सायरा पर बनेगी फिल्म

0
799
biopic will be made on Sayra

तीन तलाक के खिलाफ संघर्ष करने वाली सायरा बानो जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगी। इसके लिए सायरा पर बायोपिक बनेगी। स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए सायरा अपने पिता के साथ मुंबई रवाना हो गई हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने जब तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया था तो उसी समय फिल्म निर्माता नितिन कुमार सायरा के घर काशीपुर आए। उसी समय उन्होंने सायरा से बायोपिक बनाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि फिल्म का नाम सायरा रखा जाएगा। जब सायरा व उनका परिवार राजी हुआ तो फिल्म के लिए अनुबंध हुआ। साथ ही फिल्म निर्माता ने कहा कि जब फिल्म बनाने की तैयारी करेंगे तो बुलाया जाएगा। फिल्म निर्माता ने मोबाइल पर फोन कर मुंबई आने का न्योता दिया। इस पर सायरा अपने पिता इकबाल अहमद के साथ रविवार को काशीपुर से शाम को ट्रेन से रवाना हो गई। सायरा बानो ने बताया कि स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए बुलाया गया है। इसलिए मुंबई जा रही हूं। इस प्रकार देश व विदेश के लोगों को बड़े पर्दे पर सायरा की संघर्ष भरी जीवन की कहानी से रूबरू हो सकेंगे। सायरा ने कोर्ट में हलाला के खिलाफ भी याचिका दायर की है। यहां बता दें कि सायरा बानो का 2002 में इलाहाबाद के रिजवान अहमद के साथ निकाह हुआ था। निकाह के कुछ साल बाद ससुराली दहेज की खातिर सायरा को परेशान करने लगे।

सायरा के दो बच्चे हैं। पति व ससुराल के उत्पीडऩ से तंग आकर सायरा मायके चली आई तो रिजवान तीन बार तलाक लिखकर डाक के जरिये पत्र ससुराल भेज दिया। इस पर सायरा ने काशीपुर कोर्ट में बच्चों की परवरिश के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जब रिवजान कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो सायरा ने मार्च 2016 में सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर की। कोर्ट ने तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया और सरकार को कानून बनाने को कहा। केंद्र सरकार ने संसद में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास हुआ है।