उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

0
670
बर्ड फ्लू
FILE
कई राज्यों में फैली बर्ड फ्लू की बीमारी को लेकर देशभर में फैली दहशत के बीच उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क रहें। सभी जनपदों को एंटीवायरल औषधि ओसेल्टामिविर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि जनपद स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित की जाए। उसमें पशुधन प्रसार विभाग से वेटनरी ऑफिसर को भी शामिल किया जाए। टीम को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर दिया जाे, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही जनपद स्तर पर पर्याप्त मात्रा में एंटी वायरल औषधि ओसेल्टामिविर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि की व्यवस्था कर ली जाए।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा है कि सभी सीएमओ, पशुधन प्रसार विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य संरक्षा विभाग आदि समन्वय बैठक करें। पशुधन प्रसार विभाग व वन विभाग से समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार के पक्षियों की सामूहिक/आकस्मिक मृत्यु पर निगरानी रखें। कोई असामान्य घटना रिपोर्ट होने पर तत्काल आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) राज्य यूनिट को सूचना जरूर दें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें, क्योंकि लापरवाही भारी पड़ सकती है।