भाजपा का उत्तराखण्ड सरकार पर एक और निशाना, कहा- सेस का पैसा ठिकाने लगा रही है सरकार

0
935

जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घंड़ी नजदीक आ रही है कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस जहां प्रदेश में सतत विकास यात्रा चला रही है वही भाजपा परिवर्तन यात्रा कर रही है।

मगर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार सेस की धनराशि को लेबर के उत्थान के नाम पर खर्च कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है. इस तरह से देखा जा सकता है कि प्रदेश में आखिर सरकार कैसे मनमाने तरीके से काम कर रही है। उनका कहना है कि इसके लिए करीब 250 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जा रहा है, जिसको मनमाने तरीके लेबर के उत्थान के नाम पर खर्च किया जाना है ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से इस पूरे मामले में तत्काल रोक लगाने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि बिना रजिस्टर्ड मजदूरो को भी साइकिल और अन्य सामानों की किट बांटी जा रही है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। इस तरह से भाजपा सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अपना रही है।