आजीवन सहयोग निधि में भाजपा ने जुटाई 4 करोड़ से ज्यादा राशि

0
878

देहरादून,  भाजपा देहरादून महानगर की पूरी आजीवन सहयोग निधि टीम ने 8000 से अधिक चेकों द्वारा 4 करोड़ 12 लाख रुपये अब तक जमा कराये हैं। यह जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने दी। विनय गोयल को पार्टी कार्यालय में अपनी पूरी आजीवन सहयोग निधि टीम के साथ प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर ने बखूबी अपना लक्ष्य पार करते हुए अपने बूथ स्तर से विधायक स्तर तक के कार्यकर्ताओं के द्वारा 8000 से अधिक चेक प्राप्त किए, जिससे 4 करोड़ 12 लाख रुपये अब तक जमा करा दिए हैं और अभी बहुत से चेक और रसीद बुक है लगातार आ रही है।

विनय गोयल ने बताया कि सभी मंडलों और विधानसभाओं ने भी अपना लक्ष्य पार कर लिया है। अब भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर सफलतापूर्वक आजीवन सहयोग निधि संग्रह महाभियान का लक्ष्य पार करने के बाद नगर निगम चुनाव विजय अभियान में जुटेगी। यहां भी सफलता शत-प्रतिशत सफलता के लक्ष्य के साथ चुनाव में विजय के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

गोयल ने कहा कि वह अब शीघ्र ही वरिष्ठ नेतृत्व एवं सभी विधायकों से सलाह मशवरा कर परिणाम देने वाली अपनी नई टीम की घोषणा अगले 10 दिनों के भीतर कर देंगे तथा ऐसा करते समय संगठन के प्रति निष्ठावान योग्य तथा पार्टी के पिछले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान करने वाले पार्टी के लिए समय दे सकने वाले कार्यकर्ताओं को अपनी टीम में प्राथमिकता देंगे।