अनिश्चित काल के लिए निलंबित हुए बीजेपी विधायक चैंपियन

    0
    595
    हरिद्वार, बीजेपी में विधायक के तौर पर जाने जाने वाले वाले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जिसे लेकर वे इस बार खासे विवादों में हैं। वीडियो में चैंपियन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हथियार लहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चैंपियन की खूब किरकिरी हो रही है। अब इसे लेकर चैंपियन ने अपनी सफाई पेश की है।
    इस वीडियो के वायरल होते ही माने बीजेपी खेमे में खलबली मच गई है और पार्टी ने चैंपियन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें पार्टी से अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है।
    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने  बताया कि,” प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृ के निर्देश पर महामंत्री अनिल गोयल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज निष्कासन का नोटिस भेज दिया गया है। भाजपा की ओर से भेजे गए नोटिस में विधायक से पूछा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। आप 10 दिन के अंदर इस बारे में पार्टी को अपना जवाब दें। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया जा सकता है। अब वो अनिश्चितकाल के लिए भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”
    बुधवार को वायरल वीडियो पर सफाई पेश करते हुए चैंपियन ने कहा कि, ये वीडियो काफी पुराना है। उन्होंने कहा कि वायरल वाडियो के माध्यम से कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। उसी मकसद से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। चैंपियन ने कहा कि वे हमेशा ही जनता के लिए अच्छे काम करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं दिखाया जाता है।
    लगातार विवादों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व अब हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोई रियायत देने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए चैंपियन के ताजा वीडियो का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस भेज दिया है। उनके खिलाफ स्थायी निलंबन की सिफारिश भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई है। इससे पहले दिल्ली के एक पत्रकार के साथ बदसलूकी समेत अन्य प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए भाजपा ने 22 जून को अनुशासनहीनता के आरोप में चैंपियन की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तीन माह के लिए निलंबित कर दी थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ताजा मामले में वायरल हुए चैंपियन के वीडियो में उनके असलहा लहराने और राज्य के प्रति अभद्र टिप्पणी को केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी से उनकी छुट्टी होनी तय है।
    पार्टी द्वारा कार्रवाई करने के सवाल पर चैंपियन ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी वे उसका सम्मान करेंगे। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि वे 8 साल की उम्र से हथियार चला रहे हैं। उन्हें इसे रखने का शौक भी है। चैंपियन ने कहा कि उनके पास जितने भी हथियार हैं सभी लाइसेंसी हैं। चैंपियन ने बताया कि उनके नाम पर तीन लाइसेंसी हथियार हैं जबकि पत्नी और बेटे के नाम पर भी हथियार हैं। वायरल हो रहे वीडियो के बारे में चैंपियन के कहा कि वे जल्द ही इस बारे में अपना जवाब पार्टी के सामने रखेंगे। चैंपियन की मानें तो यह वीडियो किसी के जन्मदिन की पार्टी का है, जहां ये वीडियो शूट किया गया है।