बागेश्वर उप चुनाव के लिए पार्वती दास भाजपा उम्मीदवार

0
393

उत्तराखंड के बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा ने श्रीमती पार्वती दास पर अपना दांव लगाया है। माना जा रहा है कि स्वर्गीय चंदन रामदास के परिजनों पर लगाया गया यह दांव निश्चित रूप से भाजपा के लिए लाभ का सौदा होगा।

पार्वती दास पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की धर्मपत्नी हैं। पार्वती दास 16 अगस्त को अपना नामांकन करेंगी। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता बागेश्वर पहुंचेगे और पार्वती दास के साथ नामांकन कराने जाएंगे। 5 सितम्बर को बागेश्वर में उप चुनाव होना है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षरों से देश के तीन उप चुनावों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिसमें केरल के पुथुपपल्ली विधानसभा से लिजिन लाल चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के घोसी से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर से पार्वती दास को चुनावी समर में उतारा गया है।