बीजेपी के बागियों पर पार्टी की गिरी गाज

0
940

राज्य में चुनावों के लिये नाम वापसी का बुधवार को आखिरी दिन रहा। इसके बाद बागियों के घर वापसी के आधिकारिक दरवाज़े बंद हो गये हैं। इसी के बाद बीजपेपी ने पार्टी के बागियों पर सख्त़ी करी। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के 17 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया , ये सभी लोग पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं ।

भाजपा के निर्णय के खिलाफ जाकर , पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे जिन नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें

  • गंगोत्री से सूरत राम नौटियाल 
  • केदारनाथ से श्रीमती आशा नौटियाल 
  • घनसाली से धनी लाल शाह 
  • प्रेम लाल त्रिकुटिया 
  • नरेन्द्र नगर से ॐ गोपाल रावत 
  • प्रताप नगर से राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली 
  • सहसपुर से लक्ष्मी अग्रवाल 
  • ऋषिकेश से संदीप गुप्ता
  • खानपुर से रविंद्र पनियाला 
  • लक्सर से कुशलपाल सैनी
  • चोबट्टा खाल से कवींद्र इष्टवाल
  • डीडी हाट से किशन सिंह भंडारी
  • रानीखेत से प्रमोद नैनवाल
  • नैनीताल से हेम आर्य
  • कालाढूंगी से हर्मेन्द्र सिंह दरम्याल
  • जसपुर से सीमा चौहान और
  • काशीपुर से राजीव अग्रवाल शामिल हैं ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की और से जारी एक पत्र के अनुसार इन लोगों को  6 साल के लिए पार्टी से  निष्काषित किया  गया है ।