पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी ने दी सफाई

0
978

प्रदेश में पीएम मोदी की हरिद्वार में हुई रैली पर सियासत गरमाई हुई है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आमने सामने है। कांग्रेस एक ओर हरिद्वार में पीएम मोदी रैली को अचार संहिता का उल्लंघन बता रही है तो वहीं दूसरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रैली पर सफाई के साथ ही कांग्रेस पर असंवैधानिक कार्यों का आरोप लगा रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृट ने पार्टी का बचाव करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हरीश रावत का रोड शो देर रात 12:30 तक चला। जिस पर अचार संहिता के मामले पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई। इससे चिढ़ कर कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारियों पर दबाव बनाकर पीएम मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद अधिकारियों ने दबाव में आकार बुधवार को हरिद्वार में भाजपा के जिलाध्यक्ष और चुनाव संयोजक पर मुकदमा भी दर्ज किया है।

गुरूवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृट ने पीएम मोदी की रैली पर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने बताया कि पार्टी ने रैली के लिए सभी अनुमतियां ले थी। जिसमें तीन फरवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अनुमति के सबंध में पत्र भेजा गया था। जिसमें निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए हरिद्वार नगर और रानीपुर के रिर्टनिंग अधिकारी से जबाव मांगा। साथ ही बीएचईएल को हेलीकाप्टर की लैंडिंग में भी अनापत्ति मांगी गई।  जिसके बाद जिलाधिकारी ने बैठकों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी का प्रोटोकाल जारी किया। वहीं अधिकारियों ने रैली स्थल का कई बार दौरा किया। तो ऐसे में यह कैसे अचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है।उन्होंने बताया की सभी साक्ष्य मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूडी को दिए जा चुके हैं जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। वहीं भट्ट ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है जिसका वह मुकाबला करेंगे। अगर जरूरत पडी तो वह भारत निर्वाचन आयोग को इसकी लिखित शिकायत करेंगे।

गौरतलब है कि 10 फरवरी को पीएम मोदी की हरिद्वार के ऋषिकुल में रैली हुई थी। जिसमें कांग्रेस ने रैली की अनुमति ना होने का आरोप लगाया और मुख्य चुनाव अधिकारी से प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह और चुनाव संयोजक विकास तिवारी पर हरिद्वार कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।