विजया और विजय मिलकर दिलाऐंगें भाजपा को जीत

0
857

भाजपा ने शनिवार को देहरादून कार्यलय पर प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। कांफ्रेस में श्याम जाजू ने कहा कि अब विजया बर्थवाल को पार्टी से कोई शिकायत या मनमुटाव नहीं है और अब विजया  पार्टी का प्रदेश भर में प्रचार करेंगी।इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष रहे रवींद्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। बिष्ट कांग्रेस उपाध्यक्ष रह चुके हैं और कुमाऊँ का एक बड़ा नाम है। इसके साथ ही नरेन्द्र सिंह बिष्ट आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है।

कांफ्रेस में विजया ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर भरा था अपना निर्दलीय नामांकन और अब उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है।य़मकेश्वर की तीन बार विधायक रह चुकी है विजया बर्थवाल, टिकट ना मिलने से भाजपा से थी बहुत नाखुश और उन्होंने ऋतु खंडूरी के ख़िलाफ़ निर्दलीय नामांकन किया था। विजया के नामांकन वापस लेने से शायद यमकेश्वर सीट पर ऋतू खंडूरी को थोड़ा आराम मिलेगा। विजया की पकड़ यमकेश्वर क्षेत्र में ज्यादा होने की वजह से पार्टी ने उन्हें मना कर उनको नामांकन वापस लेने के लिए कर लिया तैयार।

नामांकन वापस लेने के साथ साथ विजया बर्थवाल ने कहा कि मैं पार्टी से अपेक्षा रखती हूं कि पार्टी मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को ध्यान मे रखेगी औऱ मैं अपना पुरा समर्थन रितु खंडूडी को देती हूं।

विजय बहुगुणा ने हरीश रावत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय का सम्मान कितना करते है सीएम यह जनता देख चुकी है,हरीश रावत के काम और हरीश रावत के बिना बजट और प्रस्ताव के घोषणाएं भी जनता देख रही है।पार्टी ने कहा कि शायद हरीश रावत डरे हुए है इसलिए उन्होंने आखिरी में 2 जगह से चुनाव लड़ने का फैसला किया है,एक नहीं एक सही वाला हिसाब बना कर चल रहें हैं सीएम रावत।बहुगुणा ने कांग्रेस के लिए कहा कि यह वही पार्टी है जिसमें मैने अपना समय दिया है और जब तक बहुगुणा कांग्रेस में थे तब तक वह पाक व साफ थे और जैसे ही बहुगुणा ने अपने कदम बीजेपी में रखे तो वे भ्रष्टाचारी हो गए,।बहुगुणा ने कहा कि मुझे यकीन है कि भाजपा कि सरकार आएगी और ऐसा हुआ तो बहुगुणा जांच बिठाएंगें।