बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कंडारी ने बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में उन्होने पार्टी ज्वाइन की। कंडारी ने कहा कि बीजेपी पिछले कुछ सालों में बहुत बदल गई है और सत्ता की लोभी हो गई है। कंडारी के मुताबिक जो हालात राज्य में पिछले साल मार्च में हुए उससे वो काफी आहत हुए और इसके लिये वो पूरी तरह बीजेपी को ही दोशी मानते हैं।कंडारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे ऐर पूर्व में बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
कंडारी के साथ रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष आनंद बोहरा ने भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इनके अलावा राजीव कंडारी और किसान मोर्चा के अध्यक्ष दरमियान सिंह रावत ने भी कांग्रेस का साथ पा लिया है।
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ मनमोहन मल्ल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि मल्ल धनौल्टी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन शुक्रवार को अचानक पार्टी ने धनौल्टी सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेने और प्रीतम सिंह पंवार को समर्थन देने का फैसला कर लिया। मल्ल तब तक अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। मल्ल के यहां मौजूद रहने से ये कयास लग रहे हैं कि क्या मल्ल् को मनाने में पार्टी कामयाब रही है। हांलाकि मल्ल फिलहाल पार्टी केफैसले से नाराज़ दिख रहे हैं।