रेल के रास्ते पहाड़ चढ़ेगी बीजेपी, सुरेश प्रभु ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट परियोजनाओं का शिलान्यास किया

0
1095

रेल मंत्री ने गैरसैंण में रेलमंत्री ने 531 करोड़ 16 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी जल्द सर्वे होगा।गैरसैंण पहुंचे प्रभु ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए जल्द रेल सर्वे कराया जाएगा। कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन पर अगले माह से निर्माण शुरू हो जाएगा।  लंबे समय से राज्य के लिये सपना बनी इस परियोजना अब अमल में आती दिख रही है।

इनका किया शिलान्यास
-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का शिलान्यास
-रेलवे डलिंग ऑफ हरिद्वार-लक्सर सेक्शन
-देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट व दो ऐलीवेटर
-हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चार लिफ्ट व छह ऐलीवेटर
-लाल कुंआ मैकेनाइज लाउंड्री व सेकेंड कोच वाशिंग पिच

इनके अलावा काठगोदाम, काशीपुर, हल्द्वानी,रुद्रपुर सिटी और लालकुंआ स्टेशनों पर कई नये निंर्माणों का लोकार्पण भी किया।

केंद्र सरकार ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना के लिए 16 हजार 200 करोड़ बजट को मंजूरी दी है।ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक करीब 126 किमी रेल लाइन का निर्माण होना है। ये रेल लाइन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के कई स्थानों को जोड़ते हुए पर्यटन धाम तक पहुंचेगी। इस पर चंद्रभागा, शिवपुरी, गूलर नाला, व्यासी, कौड़ियाला, नाला, देवप्रयाग, पोखरी नाला, अलकनंदा नदी-लछमोली, अलकनंदा-श्रीनगर, धारी नाला-एक, धारी नाला-दो, नकरोटा, तिलणी, धोलतीर, अलकनंदा गौचर, सिंवई नाला पर कुल 16 पुल प्रस्तावित हैं। रेल लाइन में 16 सुरंग 104.990 किमी की होंगी। यह रेल लाइन 84 फीसद भूमिगत होगी। इस वजह से वर्षा ऋतु में होने वाले भूस्खलन के कारण अवरुद्ध होने वाले मोटर मार्ग का अच्छा विकल्प साबित होगी।

चुनावी माहौल में बीजेपी लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी उत्तराखंड की इस परियोजना को शुरू कर कांग्रेस के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेगी।सुरेश प्रभु की मौजूदगी के चलते प्रदेश बीजेपी में खासा उत्साह है।