कांग्रेस ने फूंके भाजापा के पुतले, भाजापा ने दी विधायक को “सलाह”

0
696

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बीजेपी विधायक व उसके जनप्रतिनिधियों पर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से भाजपा के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस्ले हाल चौक पर भाजपा का पुतला जलाकर ​जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थित वक्तओं ने कहा कि रूद्रपुर विधायक, झबरेड़ा समेत प्रदेशभर में की जा रही गुण्डागर्दी एवं मारपीट की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि जानबूझ कर राज्य की कानून व्यवस्था को भाजपा को लोग अपने हाथ में ले रहे हैं। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के इस प्रकार के आचरण से देवभूमि शर्मसार हुई है।
गौरतलब है कि रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल एवम उनके समर्थकों द्वारा टोल बेरियर पर दबंगई एवम अशोभनीय भाषा के प्रयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके चलते भाजापा की काफी किरकिरी हुई थी।इससे पहले भी भाजपा के गदरपुर विधायक द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट एवं अभद्रता का मामला सामने आ चुका है।

वहीं राजकुमार ठुकराल के समर्थकों और टोल प्लाजा कर्मियों और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत के मामले में भाजपा की तरफ से लीपा पोती की कोशिश की जा रही है। प्रदेश भाजापा अध्यक्ष ने अपने विधायक को क्लीन चिट दी है। अलबत्ता, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधायक ठुकराल को निर्देशित किया है कि वह अपनी वाणी पर संयम रखें।