बीजेपी को झटका, रमवती देवी बनी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष

0
791

(गोपेश्वर) चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सोमवार को उप चुनाव संपन्न हुए जिसमें कांग्रेस समर्थित रमवती देवी दो मतों से विजयी घोषित हुई। रिटर्निंग आफिसर स्वाति एस भदौरिया ने रमवती देवी को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भागीरथी कुंजवाल तथा रमवती देवी चुनाव मैदान में थी। 

सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह नौ बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सभागार में मतदान शुरू हुआ। निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सुबह नौ से दो बजे तक संपन्न कराया गया। मतदान में जिला पंचायत के सभी 26 सदस्यों ने भाग लिया। अपराह्न 12 बजे तक सभी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। अपराह्न तीन बजे रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जिसमें रमवती देवी को 13 मत तथा भागीरथी कुंजवाल को 11 मत मिले, जबकि दो मत निरस्त किये गये। रिटर्निंग आफिसर स्वाति एस भदौरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार रमवती देवी को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया। उप निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर हसांदत्त पांडे भी मौजूद थे।

बोली नव निर्वाचित अध्यक्ष
अध्यक्ष पद पर विजयी होने के बाद रमवती देवी ने उन सभी जिला पंचायत सदस्यों का अभार प्रकट किया जिन्होंने उन्हें इस सीट पर जीत हासिल करने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिले का विकास करना है वे जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। 

एक सदस्य बीमारी की हालत में भी पहुंचे मत देने
चमोली जिले के घाट क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गुड्डू लाल जो की काफी दिनों से बीमार चल रहे है वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए एक वाहन से गोपेश्वर जिला पंचायत सभागार जो कि मतदान केंद्र बनाया गया था तक पहुंचे जहां से उन्हें पीठ में लादकर मतदान स्थल तक लाया गया। अपने मत का प्रयोग करने के बाद उन्हें पुनः पीठ में उठाकर गाडी से उनके घर वापस भेज दिया गया।