प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह सहित चार दिग्गज नेताओं की होंगी जनसभायें

0
624

देहरादून, लोकसभा चुनाव में उतरे उम्मीदवार व राजनीतिक दलों ने प्रदेश की पांचों सीटों के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसंपर्क में जुटे हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे कर रहे हैं । वहीं चुनाव आयोग भी उम्मीदवारों के चुनावी व्यय और रैलियों पर बराबर नजर रख रही है।

भाजपा की ओर से तमाम स्टार प्रचारकों के दौरे उत्तराखंड में होने तय हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अप्रैल को देहरादून आ रहे हैं| इनके कार्यक्रमों की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बसपा, यूकेडी डेमोक्रटिक, सर्व विकास पार्टी , उक्रांद, उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रसार-प्रसार में पूरी ताकत झोक दी है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अप्रैल को देहरादून आ रहे हैं और उस दिन वे दोपहर 12 बजे परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन अप्रैल को उत्तरकाशी और आठ अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभाएं करेंगे।”

उन्होंने बताया कि, “केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का एक अप्रैल का उत्तराखण्ड दौरा तय हुआ है | इस दिन वे चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं । राजनाथ सिंह इस दिन पिथौरागढ़ (11.00 बजे), गोपेश्वर (12.00 बजे), कोटद्वार (01.30 बजे) और झबरेड़ा में (03.00 बजे) विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।”

भाजपा राश्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन के तीन अप्रैल को कार्यक्रम निर्धारित हुये हैं, जिनके अनुसार वे सहसपुर (11:30 बजे), धर्मपुर (01:00 बजे) व भगवानपुर (05:00 बजे) जनसभाओं में अपने विचार रखेंगे। डाॅ. भसीन ने बताया कि, “अन्य कई स्टार प्रचारक भी उत्तराखण्ड आने वाले हैं।”