भाजपा के विधायक ने कितने में खरीदा वीआईपी नंबर

0
911

देहरादून, कुछ लोगों का शौक होता है अपनी गाड़ी पर वीआईपी नंबर देखना। ऐसा ही शौक रखने वाले हैं मसूरी के विधायक गणेश जोशी। हाल ही में उन्होंने 30 लाख की लगजरी कार खरीदी, तो सोचा नंबर प्लेट ऐसी वैसी क्यों हो? वो भी दमदार होनी चाहिए। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन बोली लगाकर 1 लाख 88 हज़ार में अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट के लिए 0001 नंबर को खरीद लिया।

आरटीओ से वीआईपी नम्बर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदन के बाद बुधवार को जब यह लिस्ट जारी हुई तो पता चला कि विधायक गणेश जाेशी को आरटीओ की ओर से UK07DD0001 नम्बर मिला जिसकी कीमत 1.88 लाख रुपये है। आरटीओ की ओर से जारी लिस्ट में यह सबसे महंगा नम्बर है। वहीं इसके बाद नारिन्द्र को UK07DD0007 नम्बर जारी हुआ है जिसकी कीमत 70 हजार रुपये रखी गई है। इसके साथ ही आरटीओ की ओर से कुल 24 नम्बर आंवटित किए गए हैं जिनकी कुल लागत 5.32 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं इस विषय में एआरटीओ अरविन्द पांडे ने बताया कि इन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इसके तहत नम्बरों की नीलामी में सबसे मंहगा नम्बर UK07DD0001 रहा।

6 महीने पहले इसी नंबर को उनके बेटे ने 1 लाख 77 हज़ार में खरीदा था वैसे 0001 नंबर उन्हें सस्ते में मिल गया। पिछले साल एक कारोबारी ने इस नंबर के लिए 2 लाख 35 हज़ार खर्चे थे। परिवहन विभाग ने उम्मीद जताई थी कि इस बार ये नंबर 3-4 लाख की बोली तक जाएगा लेकिन 1.88 लाख पर ही बोली रुक गई, नेता जी को सौदा सस्ता ही पड़ा।