ऊधमसिंहनगर, दो बच्चो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजनाओं से वंचित तो कभी अधिकारियों पर सत्ता की हनक दिखाने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में है। इस बार विधायक अपनी ही केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर सुर्खियों में आ गए है।
अपने बयानों से विपक्ष के निशाने ओर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर से सुर्खियों में है। ताजा मामला जम्मू कश्मीर से जुड़ा है जिसमे विधायक अपनी ही केंद्र की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि, “भारत देश मे विभिन्न विचारधाराओं के लोग यहा रहते है सब के लिए एक समान कानून भी होना चाहिए फिर जम्मू कश्मीर में दोहरी नागरिकता क्यो? “
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि, “केंद्र सरकार को धारा 370 को तत्काल जम्मू कश्मीर से हटानी चाहिए इसके लिए वो विधेयक भी लाये क्योकि जम्मू कश्मीर के अंदर आतंकवाद को पनाह दिया जाता है। पथरबाज़ों का हौसला बुलंद किया जाता है ।जब देश मे समान नागरिकता समान कानून लागू है ,तो जम्मू कश्मीर में भी वही कानून लागू होना चाहिए।”
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि धारा 370 को हटाने के लिए अध्यादेश लाना पड़े तो केंद्र सरकार को लाना चाहिए उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर से आतंकवाद, पथरबाज़ों को ठीक करने के लिए धारा 370 हटाना बहुत जरूरी हो गया है।
यहां देखें विडियोः