‘बीजेपी दागी और बागियों को सुर अलापने का नहीं देगी मौका’

0
676
Ajay bhatt

देहरादून। भाजपा में अब दागी और बागी बर्दाश्त नहीं होंगे। भाजपा आला कमान ने इसके लिए पूरा मन बना लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी में बागियों के लिए कोई जगह नहीं है, जो भी बगावत का सुर अलापेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अजय भट्ट ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर पार्टी में बगावत को हवा दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर पार्टी सख्त कदम उठाएगी। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नहीं है, यह ना तो बागियों के लिए कोई स्थान है और ना ही उन्हें कोई बगावत का मौका दिया जाएगा। ऐसे लोगों को पार्टी पहले तो हसिये पर डालेगी, ना सुधरने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई ताकि बागी को लगे की उनपे ठोस कार्रवाई की गई है और उनकी पीढ़ियां इस कार्रवाई को याद रखें।