नैनीताल में भाजपा ने एक बागी को मनाया, दूसरे भी शांत

0
545

लगता है भाजपा ने नैनीताल विधानसभा में अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया है। पार्टी से टिकट के एक प्रबल दावेदार मोहन पाल की नाराजगी दूर हो गई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक अपील जारी कर पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्य को जिताने की अपील की है।

उधर पार्टी के दूसरे प्रबल दावेदार दिनेश आर्य नामांकन पत्र लेने के बाद शांत पड़ गए हैं। उन्होंने नामांकन भी नहीं कराया। आम आदमी पार्टी से तीन लोगों ने नामांकन कराया है। पहले नामांकन कराने वाले डॉ. भुवन आर्य ने नामांकन वापस लेने पर भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

इधर मोहन पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जारी अपनी अपील में कहा है कि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और उम्मीदवार सरिता आर्य ने उनसे चुनाव प्रचार में जुटने को कहा। इस पर उन्होंने कहा कि संजीव आर्य को पांच साल पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर चुनाव जिताया था आखिर कार्यकर्ताओं को सिवाय अपमान के कुछ नही मिला। यह कहानी फिर ना दोहराई जाये।’ इस पर उन्हें दोनों की ओर से आश्वासन दिया गया कि उम्मीदवार सरिता आर्य सबका सम्मान करेंगी।

भट्ट और प्रांतीय प्रचारक ने भी उन्हें कार्यकर्ताओं के सम्मान का आश्वासन दिया। इसके बाद वह संतुष्ट हैं और अब वह खुद भी सरिता आर्य के कदम से कदम मिलाकर चुनाव लड़ाकर नैनीताल विधानसभा में कमल का फूल खिलवाएंगे।