भाजपा ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयार की रुपरेखा

0
628

किच्छा, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आगामी 19 दिसम्बर को किच्छा आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर रुपरेखा तैयार की । साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यककर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई।कार्यक्रम संयोजक व विधायक ने बताया कि शहर के बीचोबीच स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में आगामी 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा होगी। इस निमित्त आज विधानसभा क्षेत्र के किच्छा नगर मंडल, किच्छा ग्रामीण मंडल व पंतनगर मंडल के समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई तथा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।

विधायक राजेश शुक्ला ने बैठक में बताया कि, “किच्छा के लिए आदर्श महाविद्यालय स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री की किच्छा में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक जनसभा होगी।” बैठक में विधानसभा विस्तारक जितेंद्र वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, अशोक रघुवंशी, किशन गोयल, राकेश गुप्ता, पूर्वी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन गुलशन सिंधी, क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन मूलचंद राठौर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विपिन जालहोत्रा, पंतनगर मंडल अध्यक्ष डीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सभासद सतीश गुप्ता, सभासद शोभित शर्मासमेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।