भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिवसीय दौर पर 15 को आएंगे उत्तराखंड, करेंगे सभा

    0
    351
    जेपी नड्डा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वे कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और रुद्रपुर में चुनावी सभा करेंगे। इसके साथ मोर्चा पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगने के लिए उत्साह भरेंगे।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर कुमाऊं मंडल में रहेंगे। इस दौरान जनसभा के साथ कुमाऊं जिलों के कोर कमेटी की बैठक होगी। साथ ही एक बड़ा कार्यक्रम बंगाली समुदाय से जुड़े लोगों का होगा। बंगाली सुमदाय के हित में पिछले महीनों की सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया था।

    अध्यक्ष कौशिक ने बताया कि इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारी अध्यक्ष, महामंत्री की बैठक होगी। इसके साथ छोटी-छोटी टोली की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा कार्यक्रम में चंपावत, पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा रुद्रपुर में कार्यक्रम करेंगे। यहां के आसपास के विधानसभा में लोग शामिल होंगे। भाजपा के केंद्रीय नेताओं के आज से दौरे शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का हाल ही में राज्य के दौरे पर आए थे।