बीजेपी के वरिष्ठ नेता भारत सिंह रावत का निधन

0
922

उत्‍तराखंड राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और लैंसडौन के पूर्व विधायक भारत सिंह रावत का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे और पिछले 6 महीने से कैंसर से पीड़ित थे। भारत सिंह रावत ने अपने कुंभीचौड़ स्थित आवास में अंतिम सांसे ली। निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

अविभाजित उत्तर प्रदेश में पांच बार विधायक रहे स्व. रावत का जन्म रिखणीखाल ब्लॉक की बिचला बदलपुर पट्टी के ग्राम चपड़ेत में सन् 1934 को हुआ था। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने लैंसडौन के सेंट्रल स्कूल में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं देना शुरू किया था।

स्व. रावत के पुत्र प्रदीप रावत उत्तराखंड शिक्षा विभाग में उच्चाधिकारी हैं जबकि दिलीप रावत वर्तमान में लैंसडौन से भाजपा विधायक हैं। जबकि दो पुत्र अपना निजी कार्य करते हैं। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि पिछले छह महीने से वे काफी बीमार चल रहे थे और हिमालयन अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें घर वापस भेज दिया था। दिलीप रावत ने बताया कि दोपहर 12 बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली।