देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु प्रकरण पर हरीश रावत सहित कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है तो वही कांग्रेस नेता वहां के सेनाध्यक्ष से गले मिलकर जवानों को मनोबल तोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम का पर्दाफाश होना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने यहाँ कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस का पाकिस्तान से क्या सम्बंध है। एक ओर सीमा पर पाकिस्तान की हरकतों के कारण सीमा पर उत्तराखंड सहित देश के बहादुर सैनिक शहीद हो रहे हैं और दूसरी तरफ़ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष से गले मिल रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत द्वारा सिद्धु का समर्थन कर देश का अपमान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का नज़रिया इतना भारत विरोधी है कि उसने हमारे एक मरीज़ को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने से भी इंकार कर दिया। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होना और वहाँ के सेनाध्यक्ष के साथ गले मिल कर सिद्धू बड़े ख़ुश हो रहे थे। इस दृश्य से सारा देश रोष में है लेकिन कांग्रेस सिद्धू के साथ है।उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सिद्धु के पक्ष में बयान दिया हैं जो निन्दनीय है और यह उत्तराखंड के और देश के सभी सैनिकों का अपमान है जिसका हरीश रावत जवाब दें।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान से कांग्रेस निकटता का दूसरा उदाहरण श्री मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस में वापिस लेना है । अय्यर को कांग्रेस ने यह कहते हुए पार्टी से निलम्बित किया था कि उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में बोला था । इसके बाद भी श्री अय्यर के पाकिस्तान के पक्ष में बयान आते रहे । अब दो दिन पूर्व ही श्री राहुल गांधी ने श्री अय्यर को वापिस कांग्रेस में ले लिया। इससे साफ़ पता चलता है कि अय्यर जो भी कह रहे थे वह राहुल गांधी के इशारे पर था। इन सब बातों से साफ़ है कि कांग्रेस का पाकिस्तान के साथ कोई समीकरण है जिसे उत्तराखंड सहित पूरा देश कों कांग्रेस जवाब दे।