उत्तराखंड चुनावों में प्रचार के लिये बीजेपी स्टार प्रचारकों का टाईम टेबल हुआ जारी

0
1090

भाजपा के स्टार प्रचारकों का टाईम टेबल भी आ चुका है। भाजपा के बड़े चेहरे जो उत्तराखंड में बजाऐंगें चुनावी डंका उनका टाईम टेबल सेट हो चुका है।चुनाव में हर किसी की नज़र होती है बड़े चेहरे और ऐसे चेहरों पर जो भाजपा को प्रदेश में करेगा प्रस्तुत।

टाईम टेबल इस प्रकार हैः

  • 4 फरवरी- मुख़्तार अब्बास नकवी 11 बजे कलियार, 1 बजे झबरेड़ा, 3 बजे विकासनगर।
  • 4 फरवरी- अरुण जेटली 12 बजे पी सी प्रदेश कार्यालय देहरादून, 4 बजे जनसभा कैंट, 6 बजे डोईवाला।
  • 4 फरवरी- राजनाथ सिंह 11बजे गंगोलीहाट, 1 बजे साल्ट, 3 बजे रानीपुर।
  • 4 फरवरी- वी के सिंह 11 बजे डीडीहाट, 1 बजे थराली, 5 बजे मसूरी ( गढ़ी कैंट मे होगी जनसभा)
  • 5 फरवरी- अरुण जेटली 12 बजे पी सी हल्द्वानी, 3 बजे जनसभा लाल कुआँ।
  • 7 फरवरी- अमित शाह 11 बजे पौड़ी 1 बजे घनसाली, 3 बजे रामनगर
  • 9 फरवरी- 11 बजे नई टिहरी , 2 बजे बागेश्वर, 3 बजे काशीपुर
  • 9 फरवरी- राजनाथ सिंह 11 बजे परोला , 1 बजे धनोल्टी , 3 बजे जसपुर
  • 12 फरवरी- अमित शाह 11 बजे गंगोत्री( उत्तरकाशी) 1 बजे चंपावत, 3 बजे कोटद्वार
  • 13 फरवरी- राजनाथ सिंह 11 बजे प्रतापनगर, 1 बजे चकराता , 3 बजे डोईवाला

हालांकि प्रधानमंत्री की मौजूदगी पर भाजपाईयों ने कोई जवाब नहीं दिया।सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी  की भी जनसभा कराने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलने का इंतज़ार है।