भाजपा उम्मीदवार ने गांवों का भ्रमण करके जनता से मांगा समर्थन

0
579

गोपेश्वर, भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल संसदीय सीट के उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ विधान सभा के दशोली के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा, तीरथ सिंह ने दशोली के क्षेत्रपाल, विरही, कोडिया, मायापूर, गडोरा, सेमलडाला, पीपलकोटी पाखी, गरुडगंगा, टंगणी, पातालगंगा, लंगसी, हेलंग, पैनी व अनीमठ सेलंग में जनसंपर्क किया वहीं जोशीमठ मे रोड़ शो भी किया।

भाजपा उम्मीदवार ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सालों में किए कार्यों को गिनवाते हुए एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपने व गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान जोशीमठ में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन भी थामा। इनमें सुभाष डिमरी, रमेश सती व भगवती प्रसाद कपरुवाण शामिल थे। 

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी आरूषि ने मंगलवार को भाजपा के समर्थन में वोट मांगा। आरूषि अपने पिता के चुनाव लड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इस बार भी भाजपा की बम्पर जीत का दावा किया।

बातचीत में आरूषि पोखरियाल निशंक ने कहा कि, “इस बार भाजपा 2014 के चुनाव से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएगी।”